
- दमोह-जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौती पुतली घाट में 60 वर्षीय वृद्ध मां की हत्यारे पुत्र खलक उर्फ करोडी सिंह लोधी ने हीटर एवं मूसर मारकर हत्या कर दी है, मौके पर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी तेंदूखेड़ा अशोक चौरसिया, थाना प्रभारी केके तिवारी, एफएसएल टीम अधिकारी किरण सिंह, इमलिया चौकी प्रभारी सविता रजक सहित पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, शव का पंचनामा कार्रवाई की जा रही है, मृतिका वृद्ध महिला मुरली बाई वृद्ध मां की उम्र 60 वर्ष बताई गई है।