
यूसुफ पठान मड़ियादो/दमोह-पन्ना टाईगर रिजर्व के मड़ियादो बफ़र अंतर्गत नारायणपुरा गाँव मे सुअर शिकार मामले मे एक शिकारी मंगलवार को जेल चला गया शिकार में शामिल अन्य 3 आरोपी फरार बताए जा रहें है। रविवार को हटा तहसील के नारायणपुरा गाँव मे सुअर शिकार की सूचना पर डॉग,डाॅग स्क्वाड टीम सहित मड़ियादो, किसनगढ़ ,रजपुरा की वन टीम ने दविश दे कर कार्यवाही की थी।
वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेन्द्र सिंह नरगेश ने बताया वन (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,44,50,51एंव 52 के तहत मामला दर्ज किया गया है।उक्त अपराध में लिप्त मुख्य अपराधी कलू पिता भागीरथ यादव एवं मुम्मु यादव,करन पिता रतिराम कुशवाहा सभी निवासी नारायणपुरा(मढ़ियादौ)के जो अभी फरार है।बिहारी गौड़ को मा. न्यायालय के समक्ष स्वास्थ्य परिक्षण पश्चात प्रस्तुत कर दिया है।
कार्यवाही के दौरान राजेंद्रसिंह नरगेश परिक्षैत्र अधिकारी किशनगढ़/मढ़ियादौ(बफर)पन्ना टाईगर रिज़र्व बुद्धसेन कोल परिक्षैत्र अधिकारी किशनगढ़(कोर)राकेश वाजपेयी(वनपाल),महेश नारायण पान्डे(वनपाल),खुबचन्द मरावी(वनपाल),डाॅग स्क्वाड टीम एवं वन स्टाॅफ के द्वारा कार्यवाही की गई।