चुनाव में शाँति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एस पी ने किया थाना चौकियों का औचक निरीक्षण
नरेंद्र दीक्षित

चुनाव में शाँति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एस पी ने किया थाना चौकियों का औचक निरीक्षण
बड़ामलहरा
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही जिले में भय मुक्त प्रलोभन मुक्त चुनाव शाँति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने बड़ामलहरा थाना सहित पुलिस चौकी दरगुवा सेंधपा महराजगंज का औचक निरीक्षण कर प्रभारियों की जमकर क्लास लेते हुए अति सम्वेदन शील सम्वेदन शील मतदान केंद्रों के साथ स्थायी वारंटी आदतन अपराधियो तथा बॉन्ड ऑवर किये गए आरोपियों के साथ साथ जिला बदर अपराधियो की जानकारी ली । थाना एवम चौकी प्रभारियों को गुंडों की धरपकड़ वाहन चेंकिग आर्म्स एक्ट अवैध शराब गांजा सट्टा जुआ पकड़ अभियान में तेजी लाने के मौखिक निर्देश देते हुए पेंडिंग अपराधों के निकाल करने के आदेश दिए साथ ही पुलिस प्रेस और अच्छे नागरिकों से बेहतर तालमेल बनाने को कहा साथ ही बाइक से चलने वाले पुलिस जवानों व थानेदारों को हेलमेट लगाने की हिदायत दी निरीक्षण के दौरान बड़ामलहरा पुलिस अनुभाग के एस डी ओ पी राजाराम साहू थाना प्रभारी एस के दुबे दरगुवा चौकी प्रभारी उपाध्याय सेंधपा चौकी प्रभारी जनक नन्दनी पांडेय महाराज गंज चौकी प्रभारी कमलजीत सिंह के साथ साथ एस आई एम एम मिश्रा अमित मिश्रा एस आई डी एस बघेल उमप्रसाद लिटौरिया मनीराम गोंड़ सहित पुलिस बल मौजूद रहा ।