
दमोह/हटा 15 मार्च को हुए देवेंद्र चोरसिया हत्या मामले में एक मुख्य आरोपी मंगलवार दोपहर दमोह सी जीएम कोर्ट में पेश हो गया। मुख्य आरोपी चंदू सिंह ऊर्फ कौशलेंद्र सिंह ने मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी के विरुद्ध अन्य करीब तीन दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी के कोर्ट पहुंचने के करीब आधा घंटे बाद सूचना मिलने पर अधिकारियों सहित पुलिस बल औपचारिकताएं पूरी करने कोर्ट पहुंचा। कोर्ट से आरोपी को जेल भेज दिया गया। खासबात यह है कि आरोपी ने खुद को कोर्ट के समक्ष हत्या के मामले में पेश नहीं किया है बल्कि हत्या की घटना के महज तीन दिन पहले 12 मार्च को सिटी कोतवाली अंतर्गत पथरिया कृषि उपज मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल के साथ की गई मारपीट के मामले में फरार चलने को लेकर अपना सरेंडर किया है।
देवेंद्र चौरसिया हत्या के आरोप में अभी 6 नामजद आरोपियों सहित लगभग दो दर्जन आरोपी फरार चल रहे हैं। अन्य 4 आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया है।