
उचेहरा। जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह के निर्देशानुसार महिला बाल विकास परियोजना उचेहरा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से लेकर विभिन्न वार्डों से होती हुई बस स्टैंड तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता व कर्मचारी मौजूद रहे
गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान लोग करें जिससे मजबूत लोकतंत्र की स्थापना होगी
परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया कि उचेहरा नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा और इसी कड़ी में पहाड़ी अंचल के 16 पंचायतों में भी सब का सहयोग लेकर मतदाता जागरूकता रैली का कार्यक्रम रखा जाएगा