
यूसुफ पठान दमोह
दमोह . जिले के नोहटा थानांतर्गत बीतिरात हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने अपहृत युवक को जबलपुर से बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी नोहटा शुधीर कुमार बेगी ने बताया विकल्प जैन 22 काअपहरण होने का मामला सामने आया था । जिसमें नोहटा थाने में उसके भाइ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भाई का किसी ने हथनी से अपहरण कर लिया गया है इस मामले में वरीष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस रात में ही तलाश में जुट गई थी । युवक को सायबर सेल की मदद से जब लगातार तलाश की गई तो आखिरकार उसकी लोकेशन के आधार पर युवक को जबलपुर से बरामद कर लिया अपहरण का मामला संदिग्ध लग रहा है। बरामद हुए युवक से पूंछतांछ की जा रही है।
