
मड़ियादौ(दमोह)
बुधवार गुरुवार की रात्रि समय मड़ियादौ गांव के वार्ड नंबर 14 में अज्ञात कारण से घर में आग लग जाने से गृहस्ती का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियादौ निवासी वार्ड नंबर 14 के शिबू पिता जगन्नाथ काछी के घर में अचानक रात्रि समय आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो वास्तविक स्थिति में घर का पूरा सामान जलकर राख हुआ जो गृहस्थी में रखे सामान गेहूं , चावल , दाल , लकड़ी , कपड़ा, ₹10000 और अन्य चीजें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं ।जिसमें प्रार्थी ने निवेदन करके तहसीलदार सहित थाना मड़ियादौ में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।बताया गया है कि रात्रि के समय जब आग तेजी के कारण जल रही थी तभी अचानक से परिवारों की नींद खुली और देखा तो पूरी तरह से घर का सामान जलकर राख हो गया था आनन फानन में आग को बुझाया फिर भी कुछ सामान बच नहीं पाया ।