
पुलिस ने पकड़ा कट्टा और छुरा लिए आरोपी
बड़ामलहरा
बमनोरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बमनोरा के कंचन पूरा और खेरा मुहल्ला में थाना पुलिस ने अलग अलग दो आरोपियों से अवैध रूप से कट्टा व छुरा लिए हुए गिरफ्तार किया । जानकारी के मुताबिक थाना में पदस्थ ए एस आई सीताराम घोष ने दोपहर पौने दो बजे प्रभु उर्फ अनिरुद्ध ठाकुर पिता मानक सिंह अट्ठाइस वर्ष निवासी कंचनपुरा मुहल्ला बमनोरा को मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित पकड़ कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की ।साथ ही उन्होंने दोपहर दो बजे बमनोरा के खेरा मुहल्ला निवासी रामगोपाल सिंह पिता नरेंद्र सिंह ठाकुर अट्ठाइस वर्ष को छुरा लिए हुए गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की ।