UNCATEGORIZED
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में कम पड़ गई थी बीयर
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में कम पड़ गई थी बीयर

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी. पैसा पानी की तरह बहाया गया और ध्यान रखा गया कि किसी चीज की कमी ना पड़ जाए. लेकिन लाख कोशिशों और कड़े इंतजाम के बाद भी एक चीज की कमी हो ही गई. निक जोनास ने शादी के चार महीने बाद बताया कि उनकी शादी में क्या कमी रह गई थी और उन्होंने इससे क्या सीख ली?
निक जोनास ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मेरी शादी से मैंने एक सीख ली, हमारे दोस्त बहुत बीयर पीते हैं और हमारी शादी में बियर की शॉर्टेज हो गई थी. ये एक बड़ा मसला बन गया था.’ अभी निक बोल ही रहे थे कि केविन भी बीच में कूद पड़े और बोले बीयर की शॉर्टेज होते ही मामला बिगड़ने लगा था. अब इसी से सीख लेते हुए जो जोनास अपनी शादी में इस बात का खास ख्याल रखने वाले हैं कि बीयर की कमी ना हो. बता दें कि जो और सोफी टर्नर जल्द शादी करने वाले हैं. ये शादी फ्रांस में होगी.
प्रियंका और निक ने जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में शादी की थी. ये शादी 1 दिसंबर 2018 को हुई थी. इसके बाद प्रियंका ने दिल्ली, मुंबई में शानदार रिसेप्शन दिए थे