टीवी अभिनेत्री ने पति को लिखा खुला प्रेमपत्र, चिट्ठी वायरल
टीवी अभिनेत्री ने पति को लिखा खुला प्रेमपत्र, चिट्ठी वायरल

टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘दिया और बाती हम’ से घर-घर में पहचान बना चुकीं अभिनेत्री दीपिका सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. ‘दीया और बाती हम’ में वो IPS ऑफिसर संध्या राठी के किरदार से मशहूर हो गई थीं वहीं अब वो एकता कपूर के आने वाले टीवी सीरियल ‘कवच 2’ में दिखाई देने वाली हैं. उनके सुर्खियों में आने की वजह है एक तस्वीर जो हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. इस फोटो की खास बात दीपिका की खूबसूरती के साथ-साथ इसका प्यार भरा कैप्शन भी है.
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है, इस तस्वीर में वो बीच पर अपने पति का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इसी तस्वीर में उन्होंने अपने पति को खुला प्रेमपत्र लिख दिया है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में रोहित के लिए अपने प्यार का इजहार किया है.