कार्तिक आर्यन नहीं इस एक्टर को किस करना चाहती हैं श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर, खुद किया खुलासा
कार्तिक आर्यन नहीं इस एक्टर को किस करना चाहती हैं श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर, खुद किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अक्सर चर्चा में रहती हैं फिर बात चाहे उनकी फिल्मों की हो या फिर उनके स्टाइल सेंस की। हाल ही में जान्हवी अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के साथ शो में पहुंचीं। कलर्स इन्फिनिटी शो के पहले एपिसोड में दोनों बहनें नजर आईं। इस शो में जान्हवी ने बताया कि वो ‘उरी’ स्टार विक्की कौशल को किस करना चाहेंगी।
दरअसल इस शो के एक सेगमेंट ‘से इट और स्ट्रिप इट’ के तहत जान्हवी से पूछा गया कि वो बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन में से किसे किस करना चाहेंगी। इसपर जान्हवी ने बिना वक्त लिए कहा कि वो उरी के एक्टर विक्की कौशल को चुनेंगी। जान्हवी का ये जवाब थोड़ा हैरान करने वाला है।
बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान कॉफी विद करण के सीजन 6 में नजर आईं थीं तो इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो किस बॉलीवुड एक्टर को डेट करना चाहेंगी तो उन्होंने कार्तिक आर्यन का नाम लिया था। इसके कुछ बाद ही दोनों (सारा और कार्तिक) ने इस बात की जानकारी दी कि वो इम्तियाज अली की फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे।
खास बात यह है कि जान्हवी करण जौहर की फिल्म तख्त विक्की कौशल के अपोजिट नजर आएंगी। जहां फिल्म में विक्की मुगल शाह औरंगजेब के रोल में नजर आएंगे वहीं जान्हवी के रोल के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।