पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शेयर किया शाहरुख खान का वीडियो, बोलीं- बैट्री कहीं का…जाने क्यो?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शेयर किया शाहरुख खान का वीडियो, बोलीं- बैट्री कहीं का...जाने क्यो?

मुंबई। शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है. लेकिन हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान ने शेयर किया है, जिसमें वह उन्हें बैट्री बुलाती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, अपने इस वीडियो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शाहरुख खान को गधेड़ा भी कहा. शाहरुख खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. माहिरा खान द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो उनकी और शाहरुख की फिल्म रईस का है, जिसमें दोनों ही कलाकारों ने पति-पत्नी की भूमिका अदा की थी. ‘रईस’ क रिलीज हुई तीन साल हो चुके हैं.
शाहरुख खान के इस वीडियो को माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दोनों ही कलाकार झगड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरी पुरानी यादों में से सबसे पसंदीदा.” वीडियो में शाहरुख खान अपनी बीवी के खौफ के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं, जिसपर माहिरा खान नाराज हो जाती हैं और उन्हें बैट्री कहती हैं. इसके अलावा माहिरा खान ने रईस से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया है, जो कि फिल्म की शूटिंग का है. इसे पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरे नंबर वन शाहरुख खान.”