मोना सिंह की शादी को हुआ 1 महीना, विडियो शेयर कर इस तरह किया सेलिब्रेट

मुंबई। क्ट्रेस मोना सिंह अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. मोना 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी थीं. अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मोना काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए मोना ने लिखा- और एक महीना भी हो गया. पिछले महीने इसी दिन शादी हुई थी. हैप्पी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी. बता दें कि मोना ने ये वीडियो अपनी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी पर शेयर किया है. वीडियो में पति श्याम संग मोना काफी सुंदर लग रही हैं. वो अपने पति श्याम संग डांस करती भी नजर आ रही हैं.
बता दें कि मोना सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. वो कई बार कह चुकी हैं- मैंने कभी अपने पर्सनल जीवन के बारे में बात नहीं की है और ना ही करूंगी. उन्होंने अपनी शादी भी काफी प्राइवेट रखी थी. उनकी शादी में करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. 27 दिसंबर को ट्रेडिशनल सेरेमनी में मोना सिंह ने श्याम संग सात फेरे लिए थे. शादी में मोना सिंह काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने रेड कलर का लहंगा कैरी किया था.