कंगना की ‘पंगा’ पर भारी पड़ी वरुण की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’, जाने दोनों की अबतक की कमाई
कंगना की 'पंगा' पर भारी पड़ी वरुण की 'स्ट्रीट डांसर 3डी', जाने दोनों की अबतक की कमाई

मुंबई। फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘पंगा’ को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके हैं। आज बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों ने दस्तक दी है। इनमें सैफ अली खान की ‘जवानी जानेमन’, ‘गुलमकई’ और हिमेश रेशमिया की ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ है। तीन फिल्मों की रिलीज का असर ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘पंगा’ पर पड़ सकता है। चलिए जानते हैं एक हफ्ते बाद दोनों फिल्मों का कलेक्शन कितना रहा।
‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ सातवें दिन करीब 3.30 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 10.26 करोड़, शनिवार को 13.21 करोड़, रविवार को 17.76 करोड़, सोमवार को 4.65 करोड़, मंगलवार को 3.88 करोड़ और बुधवार को 3.58 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म अभी तक कुल 56.64 करोड़ जुटाने में कामयाब रही। इसका कुल बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है।
‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, धर्मेंश येलंडे, पुनीत पाठक, सलमान यूसुफ खान और राघव जुयाल हैं। डांस पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। फिल्म को भारत में 3,700 स्क्रीन्स पर जबकि ओवरसीज में कुल 670 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
‘पंगा’ के जरिए कंगना रनौत ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से सराहना मिली लेकिन दर्शकों ने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी। सातवें दिन तक आते-आते फिल्म की रफ्तार एकदम धीमे पड़ गई है। फिल्म ने महज 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह एक हफ्ते में ‘पंगा’ ने 21.13 करोड़ जुटा लिए हैं। फिल्म का बजट 45 करोड़ का बताया जा रहा है। फिल्म बजट निकालने से अभी भी कोसो दूर है।