जल्द ही एक रेडियो शो मे साथ नजर आने वाली है करीना कपूर और सारा अली खान
जल्द ही एक रेडियो शो मे साथ नजर आने वाली है करीना कपूर और सारा अली खान

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और करीना कपूर हाल ही में रेडियो शो के दौरान एक साथ नजर आईं. सारा और करीना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक्ट्रेस शूटिंग खत्म करके बाहर निकलती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो में करीना कपूर और सारा अली खान एक-दूजे के गले भी लग रही हैं. सारा अली खान और करीना कपूर का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सेलिब्रिटी पेज 2 ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में सारा अली खान जहां चैक शर्ट और सिमरी शॉर्ट्स में काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं करीना कपूर ने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है. करीना कपूर भी अपने लुक में काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो जल्द ही एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘लव आजकल’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में ये जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखेंगी. वहीं, करीना कपूर आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में धमाल मचाती दिखी थीं, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. अब जल्द ही करीना कपूर आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.