अनुपम खेर का सोशल मीडिया पर ट्वीट हुआ वायरल, बोले- सबकी औकात नहीं होती…पढे पूरी खबर
अनुपम खेर का सोशल मीडिया पर ट्वीट हुआ वायरल, बोले- सबकी औकात नहीं होती...पढे पूरी खबर

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. लगभग हर समसामियक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले एक्टर अनुपम खेर का ये ट्वीट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में अनुपम खेर सच और झूठ को लेकर शायरी करते नजर आ रहे हैं. एक्टर अकसर शेर और शायरियों के जरिए अपनी दिल की बातों को फैन्स के साथ साझा करते हैं. अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “झूठ इसलिए बिक जाता है, क्योंकि सच को खरीदने की, सबकी औकात नहीं होती !!”
झूठ इसलिए बिक जाता है,
क्योंकि सच को ख़रीदने की,
सबकी औकात नहीं होती !! 🙂— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 3, 2020
अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा एक्टर ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “लहरों को खामोश देखकर, ये ना समझना, कि समंदर में रवानी नहीं है, हम जब भी उठेंगे, तूफान बनकर उठेंगे, बस उठने की अभी, ठानी नहीं है.” अनुपम खेर का यह ट्वीट भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.
बता दें कि अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी फोटो और वीडियो साझा करने के साथ ही अनुपम खेर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय भी पेश करते हैं. कई बार तो उनके ट्वीट जमकर वायरल भी होते है. हाल ही में अनुपम खेर फिल्म ‘वन डे’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी मुख्य भुमिका में नजर आई थीं. इससे पहले अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में भी मुख्य भूमिका अदा की थी.