कश्मीर के हालात पर जायरा वसीम ने फिर खोली अपना जुबान
कश्मीर के हालात पर जायरा वसीम ने फिर खोली अपना जुबान

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं कश्मीरी एक्ट्रेस जायरा वसीम ने कश्मीर के हालात को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में जायरा ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं साथ ही वहां के हालात के बारे में बात की है. जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि कश्मीरी लोगों की आजादी पर कोई भी कभी पाबंदी लगा देता है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”कश्मीरी लगातार उम्मीद और फ्रस्ट्रेशन के बीच जूझ रहे हैं. निराशा और दुःख के स्थान पर शांति का एक झूठ फैलाया जा रहा है. कश्मीरियों की आजादी पर कोई भी पाबंदी लगा सकता है. हमें ऐसे हालात में क्यों रखा जा रहा है जहां हम पर पाबंदियां हैं और हमें डिक्टेट किया जा रहा है.”
उन्होंने पूछा, ”हमारी आवाज को दबा देना इतना आसान क्यों हैं? हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाना इतना आसान क्यों है? हमें अपनी बात कहने और विचार रखने की आजादी क्यों नहीं है? हमारे विचारों को सुने बिना ही उन्हें बुरी तरह खारिज कर दिया जा रहा है. हम बिना किसी डर और चिंता के आम लोगों की तरह क्यों नहीं जी सकते?”