दिल्ली विधानसभा चुनाव मे हार पर KRK का बीजेपी पर तंज, जनता ने अमित शाह एंड कंपनी को नकारा
दिल्ली विधानसभा चुनाव मे हार पर KRK का बीजेपी पर तंज, जनता ने अमित शाह एंड कंपनी को नकारा

मुंबई। देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल की आंधी चल पड़ी है. चुनाव परिणाम जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं ये साफ होता जा रहा है कि सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पक्ष में जबरदस्त लहर थी जो अब वोटों में तब्दील होती दिख रही है. आम आदमी पार्टी की रुझानों में दिख रही इस बंपर जीत से एंटरटेंटमेंट जगत से जुड़े लोग भी खासा खुश नजर आ रहे हैं. सिंगर विशाल ददलानी के ट्वीट के बाद फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान का भी ट्वीट सामने आ गया है.
बीजेपी ने बाटने की राजनीति की- केआरके
हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों बटोरने वाले केआरके ने इस बार भी बीजेपी पर तंज कसना नहीं भूला है. उन्होंने बीजेपी को मिल रही करारी हार पर चुटकी ली है. वो ट्वीट करते हैं ‘ दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के हर बड़े नेता ने खूब प्रचार किया, लेकिन फिर भी वो हार रहे हैं. बीजेपी ने नफरत और धर्म के नाम पर बाटने की राजनीति की. उन्होंने लोगों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा बताया, देशद्रोही तक कह दिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इन लोगों आतंकवादी तक कह डाला. लेकिन इस सब के बावजूद भी दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को वोट दिया और अमित शाह एंड कंपनी को बुरी तरह नकार दिया’.