अभिषेक बच्चन की स्टॉक मार्केट स्कैम पर बनी फिल्म ‘द बिग बुल’ जल्द होगी रिलीज
अभिषेक बच्चन की स्टॉक मार्केट स्कैम पर बनी फिल्म 'द बिग बुल' जल्द होगी रिलीज

मुंबई। अभिषेक बच्चन की अपकमिंग मूवी बिग बुल के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए बताया कि बिग बुल 23 अक्टूबर को रिलीज होगी. पोस्टर में अभिषेक का लुक कहीं ना कहीं आपको मणिरत्नम की फिल्म गुरु की याद दिलाता है.
कुकी गुलाटी के निर्देशन में बन रही फिल्म बिग बुल 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े स्कैम पर आधारित है. बता दें कि द बिग बुल टाइटल हर्षद मेहता के लिए इस्तेमाल किया जाता था जो कि इस घोटाले के मुख्य आरोपी थे. हर्षद ने कई फाइनेंशियल अपराधों को अंजाम दिया था. बिग बुल में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता के रोल में हैं. इलियाना डिक्रूज उनके अपोजिट कास्ट की गई हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन अजय देवगन और आनंद पंडित कर रहे हैं.
फैंस ने भी अभिषेक के इस लुक को काफी पसंद किया है. कुछ फैंस ने उनके इस लुक को फिल्म गुरू के लुक से कंपेयर किया है. गुरू में भी अभिषेक बच्चन एक बिजनेसमैन के रोल में थे.