पारस छाबड़ा और शहनाज़ गिल बने ब्राइड- ग्रूम, स्वयंवर का प्रोमो हुआ जारी
पारस छाबड़ा और शहनाज़ गिल बने ब्राइड- ग्रूम, स्वयंवर का प्रोमो हुआ जारी

मुंबई। Bigg Boss 13 का फिनाले कुछ ही घंटे दूर हैl अब चैनल ने शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के स्वयंवर के प्रोमो को जारी कर दिया है। मुझसे शादी करोगे टाइटल वाले शो में पारस और शहनाज एक आदर्श साथी की तलाश करते नजर आएंगे। यह शो BB13 के समय ही आएगाl टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13 वें सीज़न की ट्रॉफी को कौन उठाएगा, इसका अनुमान लगाने के बीच चैनल ने दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए अपने अगले शो के पहले प्रोमो को जारी कर दिया है।
BB13 के फाइनलिस्ट शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का यह प्रोमो सुपर मजेदार है और दर्शकों को उनकी यात्रा में शामिल होने के लिए कह रहे है, वे एक साथी की तलाश में हैं। इस जोड़ी ने शादी के कपड़े पहनकर शो के प्रोमो को शूट किया हैl प्रोमो में शादी का मंडप बैकग्राउंड में नजर आ रहा हैl पारस शेरवानी और शहनाज़ को लाल रंग के लहंगे में नेकपीस और झुमके पहने शूट किया है।