सारा-कार्तिक की ‘लव आजकल’ को मिली जबरदस्त ओपनिंग, पढे पहले दिन की कमाई
सारा-कार्तिक की 'लव आजकल' को मिली जबरदस्त ओपनिंग, पढे पहले दिन की कमाई

मुंबई। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘लव आजकल ‘ को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली है. फिल्म की पहले दिन की कमाई ने ही नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. फिल्म ने पहले दिन 12.40 करोड़ रुपए की कमाई की है.
फिल्म की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में और उछाल आ सकता है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि इस फिल्म को मैट्रो सिटीज में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, वहीं टियर 2 शहरों में भी दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. अब ये देखना होगा कि फिल्म कमाई के इस सिलसिले को बरकरार रख पाती है या नहीं.
#LoveAajKal packs a solid total on Day 1… Got a boost due to #ValentinesDay2020… Metros excellent, contribute to the big total… Tier-2 cities and mass belt ordinary/low… Will it collect in double digits on Day 2 and 3, is the big question… Fri ₹ 12.40 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2020
12 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ये फिल्म कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ ने पहले दिन 9.10 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. ये पहली बार है जब कार्तिक की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई की है.