अमिताभ बच्चन के पहले मेकअप आर्टिस्ट का निधन, बिग बी ने लिखा ये इमोश्नल नोट

मुंबई। मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। 88 साल के जुकर पंढरी दादा के नाम से मशहूर थे। उन्होंने अपने 60 साल के करियर में दिलीप कुमार, मीना कुमारी, राज कपूर, अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, शाहरुख खान, आमिर खान और करीना कपूर समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स का मेकअप किया था।
महानायक के पहले मेकअप आर्टिस्ट
महानायक अमिताभ बच्चन ने पंढरी दादा के निधन की खबर फैन्स के साथ साझा करते हुए ट्वीट किया है, “पंढरी जुकर का निधन। प्रार्थना और संवेदना। फिल्म इंडस्ट्री के अग्रणी और प्रतिष्ठित मेकअप आर्टिस्ट, जिन्होंने आज के सभी प्रमुख मेकअप आर्टिस्ट्स को ट्रेंड किया। शानदार, पेशेवर और बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व। मेरा पहला मेकअप उन्हीं के द्वारा किया गया था।”
T 3445 – Pandhari Juker , passes away, prayers, condolences ..🙏 ..
pioneer, iconic make up Artist, of Film Industry .. trained all the prominent makeup artists of today .. brilliant, professional and a most endearing personality .. my very first make up was done by him pic.twitter.com/skLeF0MWKM— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 18, 2020
अगले ट्वीट में इमोशनल हुए बिग बी
बिग बी ने एक अन्य ट्वीट में पंढरी दादा के साथ अपनी फोटो साझा की है। इसमें उन्होंने इमोशनल नोट लिखा है, “पंढरी जुकर नहीं रहे। मास्टर, आइकॉन और अल्टीमेट मेकअप आर्टिस्ट का निधन हुआ। उन्होंने सैकड़ो चेहरों को छुआ और उन्हें आकर्षक बनाया। उन्होंने सैकड़ों दिलों को छुआ था, जिससे वे हमारे प्रिय बन गए थे।”