काजोल की फिल्म ‘देवी’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज
काजोल की फिल्म 'देवी' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की अपकमिंग शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को लेकर काजोल के पति एक्टर अजय देवगन काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने काजोल की फिल्म ‘देवी’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। इस पोस्टर में काजोल के साथ 8 अभिनेत्रियां सशक्त किरदारों में नजर आ रही हैं। इनदिनों काजोल ‘देवी’ की शूटिंग में बिजी हैं। सामने आए पोस्टर से साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म पूरी तरह से महिलाओं पर आधारित है। ’देवी’ का पोस्टर शेयर करने के साथ ही अजय ने बेहद ही खास कैप्शन लिखा है।
अजय देवगन ने ‘देवी’ का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही अजय लिखते हैं, ‘महिला सशक्तिकरण मेरे लिए मात्र एक स्टेटमेंट नहीं है, यह जिंदगी जीने का एक तरीका है। मुझे काजोल पर गर्व है कि वह ‘देवी’ जैसी फिल्म कर रही हैं। यह एक सेंसिटिव फिल्म है जो सही दिशा की ओर आपको लेकर जाएगी।’