अमिताभ बच्चन ने ब्रह्मास्त्र के सेट की तस्वीरें शेयर कर की इस हीरो की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने ब्रह्मास्त्र के सेट की तस्वीरें शेयर कर की इस हीरो की तारीफ

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं। अमिताभ ने पहले मनाली में कई सीन शूट किए थे और अब रणबीर कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच, अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस से फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर की तारीफ भी की है। अमिताभ ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने रणबीर कपूर का भी जिक्र किया है। साथ ही बिग बी ने रणबीर कपूर को सबसे पसंदीदा लोगों में से एक बताया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो सुबह 6 बजे ही शूटिंग कर रहे हैं।
T 3452 – .. work starts early .. like 6 am .. rehearsing, blocking and then shooting it .. with one of my favourites ❤️👍..
I need 4 of those🪑s to keep up with his enormous talent .. !! pic.twitter.com/7m3Noaa7pT— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 25, 2020