कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी के बीच रिश्तो मे पड़ी दरार, डाली तलाक की याचिका

मुंबई। लगभग पांच सालों से एक-दूसरे से अलग रह रहे बॉलीवड सेलेब्रिटीज़ कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने तलाक़ के लिए याचिका दायर कर दी है। दोनों ने पिछले साल ही अलग होने का एलान किया था।
एक खबर के मुताबिक, कोंकणा और रणवीर ने आपसी रज़ामंदी से तलाक़ के लिए याचिका दी है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है और 6 महीनों में तलाक़ की पुष्टि हो जाएगी। कोंकणा और रणवीर की इस दौरान विस्तार से काउंसलिंग भी की गयी थी, मगर दोनों ने अलग होने का फ़ैसला किया। कोंकणा और रणवीर ने 2010 में एक निजी समारोह में शादी की थी और 2015 में अलग हो गये थे। दोनों का 6 साल का बेटा हारून है। बच्चे की कस्टडी को लेकर दोनों के बीच किसी तरह की समस्या नहीं है। दोनों को बच्चे की ज्वाइंट कस्टडी दी जाएगी।
रणवीर और कोंकणा ने ट्रैफिक सिग्नल, मिक्स्ड डबल्स और आजा नचलै जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया।कोंकणा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म अ डेथ इन गंज में भी रणवीर शौरी एक अहम भूमिका में थे। यह फ़िल्म 2017 में रिलीज़ हुई थी।