BOLLYWOOD
‘बागी 3’ के प्रमोशन के दौरान इस अंदाज़ मे दिखाई दी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर

मुंबई। श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 3’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म की कास्ट ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई दिए। इन दौरान फिल्म की लीड श्रद्धा से ज्यादा ध्यान खींचा अंकिता लोखंडे ने।
‘बागी 3’ का जबसे ट्रेलर आया है, उनके फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के फैंस उनका ऐक्शन देखकर पागल हो चुके हैं। फिल्म की कास्ट भी इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। टाइगर और श्रद्धा अभी कपिल शर्मा के शो और एक डांस रिऐलिटी शो में भी पहुंचे थे।