ओलंपिया मे डांस परफ़ॉर्म कर नोरा फतेही ने बनाया इतिहास

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही हमेशा से ही अपने पावरपैक डासं के लिए जानी जाती हैं। वह अपने जादुई डांस मूव्स से हमेशा ही फैंस का दिल जीतती आई हैं। वहीं अब नोरा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें कि ओलंपिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई बॉलीवुड स्टार ने ओलंपिया में परफॉर्म किया है। ओलंपिया में हमेशा से ही हॉलीवुड स्टार्स जैसे मैडोना, द बीटल्स, जेनेट जैक्सन, पिंक फ्लोयड, बेयॉन्से, टैलिओर स्विफ्ट और कई अन्य हस्तियों ने वहां परफॉर्म किया है।
ओलंपिया, पेरिस दशकों से सबसे प्रतिष्ठित कॉन्सर्ट स्थल है। ओलंपिया में अब तक केवल विदेशी ए-लिस्टर कलाकारों ने ओलंपिया में प्रदर्शन किया है और यह पहली बार है की नोरा के रूप में किसी बॉलीवुड कलाकार ने यहाँ परफॉर्म किया है। नोरा ने चार्टबस्टर्स पर ‘दिलबर’, ‘साकी साकी’, ‘कमरिया’, ‘एक तो कम जिंदगानी’ और ‘गरमी’ जैसी सुपर हिट गानों पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए। अपने बॉलीवुड गानों के अलावा, नोरा ओलंपिया में दर्शकों के लिए अपने पेप्पी हिट अंतर्राष्ट्रीय नंबर ‘पेपेटा’ को लाइव गाया जिससे हर कोई नोरा का यह अंदाज देखता है रहा गया।