फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी वरुण धवन की कार, पढे पूरी खबर
फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी वरुण धवन की कार, पढे पूरी खबर

नई दिल्लीः बॉलीवुड में फिल्मी सितारों के हर एक्शन को कैद करने की होड़ लगी हुई है. सिनेमा जगत में हर फोटोग्राफर किसी न किसी अभिनेता से जुड़े पहलु को सामने लाता रहता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सबके सामने आया है. जिसमें अभिनेता वरुण धवन की कार से एक फोटोग्राफर बड़ी दुर्घटना का शिकार होते होते बचा है. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वरुण अपनी ग्रलफ्रेंड नताश दलाल और भाभी जानवी देसाईं के साथ अपनी कार में थे.
बता दें कि कुछ फोटोग्राफर वरुण की कार को घेर कर उन्हें फॉलो करते हुए साथ चल रहे थे. ऐसे में एक फोटोग्राफर के पैर पर वरुण की कार चढ़ गई. जिस पर वीडियो में उस फोटोग्राफर को काफी जोर से चिल्लाते सुना जा सकता है. फोटोग्राफर की आवाज सुनते ही वरुण ने अपने ड्राउवर को संभाल कर चलाने के लिए आगाह किया. इसके साथ ही गाड़ी के रुकने पर वरुण ने गुस्सा करते हुए फोटोग्राफर को डांट भी लगाई. वीडियो में वरुण कहते हैं कि ‘ ऐसा कब हुआ है कि तुम लोग को फोटोग्राफ नहीं दिया है.’ वरुण आगे कहते हैं ‘मैं आता हूं न निकलकर हमेशाा. क्यों हल्ला करते हो. ऐसा क्यों करते हो तुम लोग.’