बर्थडे स्पेशल: 30 साल के हुए टाइगर श्रॉफ, फिल्मी दुनिया में बनाई अपनी अलग पहचान, पढे पूरी खबर
बर्थडे स्पेशल: 30 साल के हुए टाइगर श्रॉफ, फिल्मी दुनिया में बनाई अपनी अलग पहचान, पढे पूरी खबर

मुंबई। अपने दमदार एक्शन से लोगों के दिलों पर राज करने वाले टाइगर श्राफ आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 में हुआ था. टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ भी अपने जमाने के शानदार एक्टर रहे हैं और उनकी मां आईशा श्रॉफ फिल्म प्रोड्यूसर हैं.
टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘हीरोपंती’ से की थी. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आईं थी. ‘हीरोपंती’ को दर्शकों ने खूब पंसद किया था और इस फिल्म के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज टाइगर श्रॉफ ने एक्शन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनका अपना अलग फैन बेस बन गया है.
पिछला साल भी टाइगर श्रॉफ के लिए शानदार रहा. साल की शुरुआत उन्होंने ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2’ से की. इसके बाद उनकी ऋतिक रोशन के साथ आई फिल्म ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. उनकी इस फिल्म को लोगों खूब पसंद किया.