सनी लियोनी ने जिम में किया जमकर वर्कआउट, देखे विडियो
सनी लियोनी ने जिम में किया जमकर वर्कआउट, देखे विडियो

मुंबई। डांस नंबरों और फिल्मों के अलावा सनी लियोनी अपने फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। वह बॉलीवुड की सबसे फिट सेलेब्स में से एक हैं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने जिम में कसरत करते हुए एक वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में सनी ने अपनी एनर्जी दिखाने की कोशिश की हैं। सनी ने पहली बार ईएमएस कसरत की है और और इसपर अपने अनुभव का वीडियो पोस्ट किया हैं।
इसे अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हर कोई हमेशा परफेक्ट वर्कआउट को दिखाता है। वैसे यह हकीकत है। बाहर काम करना मुश्किल और संघर्ष से भरा हुआ है। पहली बार ऐसा करते हुए बेहतर हो जाऊंगी 🙂 मेरे बॉडी को शेप देने के लिए धन्यवाद।’
Everyone always shows these perfect workouts. Well this is reality. Working out is difficult and a struggle. First time doing this. I’ll get better 🙂
Thanks Giuseppe for kicking my butt into shape. EMS training. pic.twitter.com/gw6V5MPsst— Sunny Leone (@SunnyLeone) March 6, 2020
सनी लियोनी ने ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद, वह कई बॉलीवुड फिल्मों और गानों में एक लोकप्रिय चेहरा बन गई थीं। इस बीच उनकी अगली डरावनी फिल्म ‘कोका कोला’ है। सनी लियोनी ने शाहरुख़ खान के साथ भी काम किया हैंl उन्होंने उनकी फिल्म रईस एक स्पेशल नंबर किया था। सनी लियोनी अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैंl सनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी बहुत फेमस हैंl उनकी शेयर की हुई तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैंl