अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर दीपिका पादुकोण ने किए बड़े खुलासे खोले पुराने रिश्ते के राज़

मुंबई। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ अपनी साफगोई के लिए भी जानी जाती है. दीपिका ने साल 2017 में एक्टर रणवीर सिंह से शादी की थी. उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही हैं और वे खुश भी हैं.
रणवीर सिंह से शादी से पहले दीपिका रणबीर कपूर को डेट कर रही थी. जिसमें उन्हें धोखा मिला. इसके चलते दीपिका डिप्रेशन में आ गईं. दीपिका प्यार में मिले धोखे और डिप्रेशन की स्थिति के बारे में कई बार जिक्र भी कर चुकी हैं. दीपिका ने हाल ही में रणबीर का नाम लिए बिना अपने साथ हुए धोखे के बारे में बताया है.
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उसने पहले धोखा दिया और फिर माफी मांगने लगा. तब मैंने उसे माफ कर दिया था. लेकिन अफसोस होता है ये सोचकर कि उसे दूसरा मौका क्यों दिया. दीपिका ने बताया, ‘मेरे लिए सेक्स का मतलब सिर्फ फिजिकल होना नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स भी जुड़ते हैं. मैं जब भी किसी रिश्ते में रही, मैंने उसे कभी धोखा नहीं दिया.’
‘मैं उसे धोखा दूंगी या चीट करूंगी तो मैं रिश्ते में ही क्यों रहूंगी? इससे अच्छा है कि मैं सिंगल रहूं और मस्ती करूं. लेकिन हर कोई ऐसा नहीं होता, इसलिए मुझे पहले काफी दुख झेलना पड़ा. मैं इतनी बेवकूफ थी कि मैंने उसे दूसरा मौका दिया, जबकि मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था. बाद में उसने मुझसे भीख मांगी थी और मिन्नतें की थीं, तो मैंने उसे माफ कर दिया लेकिन ये मेरी बवकूफी थी.’
‘मुझे उन सब चीजों से बाहर आने में काफी वक्त लगा. लेकिन अब जब मैं उन सब चीजों से बाहर आ गई हूं तो कोई भी मुझे इस वक्त में वापस नहीं ले जा सकता. उसने जब मुझे पहली बार धोखा दिया था तब मुझे लगा कि इस रिलेशनशिप में या फिर मुझमें कोई दिक्कत होगी. लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत ही हो तो वो यही करता है.’
‘मैंने अपने रिलेशनशिप में बहुत कुछ दिया, लेकिन मुझे वापस कुछ नहीं मिला. धोखा किसी भी रिश्ते का ब्रेकर होता है. जब रिलेशनशिप में धोखा आ जाता है तो इज्जत चली जात है, यकीन चला जाता है, क्योंकि ये आपके रिश्ते के पिलर होते हैं जिन्हें आप नहीं तोड़ सकते’.