सलमान खान भांजे के साथ बागीचे में फल तोड़ते दिये दिखाई, सामने आया विडियो
सलमान खान भांजे के साथ बागीचे में फल तोड़ते दिये दिखाई, सामने आया विडियो

मुंबई। भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर को बंद कर दिया है. सरकार लगातार इस पर जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है. कोरोना से बचाव के लिए कई फिल्मी हस्तियों को खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. वहीं बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में वह अपने भांजे आहिल के साथ बगीचे में फल तोड़ते दिख रहे हैं.
दरअसल सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कई वीडियोज शेयर किए हैं. इन वीडियोज में सलमान खान को अपने भांजे आहिल के साथ समय बिताते देखा जा सकता है. इसके बाद भांजे के साथ सलमान खान के कई वीडियो इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज पर शेयर किये गए हैं. वीडियो में सलमान खान भांजे आहिल के साथ एक बगीचे में घूमते दिख रहे हैं. जहां वह दोनों पेड़ों से फल तोड़ जदर आ रहे हैं. सलमान खान के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.