सिंगर कनिका कपूर के समर्थन मे उतरी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला
सिंगर कनिका कपूर के समर्थन मे उतरी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला

मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद से ही कनिका लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब तक उन पर पांच बार टेस्ट किए जा चुके हैं लेकिन वह हर बार कोरोना पॉजिटिव ही पाई गई हैं. कनिका को गैरजिम्मेदाराना बर्ताव से लेकर दूसरे की जान खतरे में डालने जैसे तमाम आरोपों से गुजरना पड़ा. हालांकि अब उनकी दोस्त उर्वशी रौतेला ने कनिका के मामले पर अपना पक्ष रखा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी ने कहा, “कनिका वो इंसान हैं जो बहुत ज्यादा साफ रहती हैं. वह सही मायने में काफी अच्छी हाइजीन मेनटेन करती हैं. तो आप अगर चाहते हैं कि आप संक्रमित नहीं हों तो आपको अतिरिक्त रूप से सावधान रहना होगा.” उर्वशी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि इन मीडिया रिपोर्ट्स पर मैं कितना यकीन करूं. मैं बस ये दुआ कर सकती हूं कि जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.”
उर्वशी ने बताया कि ये वायरस काफी खतरनाक है और कनिका के लिए उन्होंने कहा, ”मैं उम्मीद करूंगी कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर वापस आ जाएं.” वायरस किसी क्लास को टारगेट नहीं कर रहा है, ये किसी को भी हो सकता है. यदि ये लंदन के प्रधानमंत्री को हो सकता है तो ये किसी को भी हो सकता है. तो वो लोग जो ये सोचते हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा, तो वो पूरी तरह से गलत हैं.”