अपने फार्म हाउस में बत्तखों के झुंड के पीछे यू गाड़ी दौड़ाते नजर आए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र

मुंबई। बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र अब फिल्मों में तो ज्यादा एक्टिव नहीं दिखते, लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. धर्मेंद्र अब अपना ज्यादातर समय अपने फार्म हाउस पर ही गुजारते हैं और वहीं से वीडियो बनाकर फैन्स के बीच शेयर करते हैं. धर्मेंद्र के वीडियो को फैन्स खूब प्यार देते हैं. वो अपने वीडियो में कभी फार्म हाउस में उगी सब्जियां दिखाते हैं तो कभी पेड़ पौधे दिखाते हैं. लोग उनकी इसी अदा को पसंद करते हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है.
धर्मेंद्र इस वीडियो में बत्तखों को छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र गाड़ी में बैठ बत्तखों के झुंड को पीछे से छेड़ते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शेयर कर उन्होंने लिखा: बत्तखों से छेड़ छाड़…आप बेटी…आप से बांट लेता हूं…रंग…वक्त में भर लेता हूं…लव यूं ऑल. टेक केयर.” धर्मेंद्र के इस वीडियो को एक लाख 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.