देखिये नील नीतिन मुकेश की बेटी का लहंगा पहनकर क्यूट डांस, सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स की धूम मची है. अबराम खान से लेकर तैमूर अली खान हर कोई अपने अंदाज और क्यूटनेस के लिए खूब जाना जाता है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश की बेटी नुरविश भी अपनी क्यूटनेस से लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही एक्टर ने अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें छोटी सी नुरविश सुखविंदर और सुनिधि चौहान का मशहूर गाना ‘बन ठन चली’ गाने पर लहंगा पहनकर क्यूट डांस कर रही हैं. नुरविश की डांस देखकर आपको यह अंदाजा तो लग जाएगा कि यह बड़ी होकर बेहद खूबसूरत डांस करेगी.
नील नितिन मुकेश की बेटी बेटी नुरविश वीडियो में मजेदार अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो देखकर उनकी एक्साइटमेंट का अंदाजा भी साफ लगाया जा सकता है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही इसपर बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो को पोस्ट करते हुए नील नितिन मुकेश ने लिखा, बन ठन के चली. इस वीडियो पर प्रिंस नरूला की पत्नी और एक्ट्रेस युविका चौधरी ने भी कमेंट करते हुए दिल बनाया है.