अभिनेता संजय दत्त के लंग कैंसर के इलाज का पहला चरण हुआ कम्पलीट, जानें उनके स्वास्थ्य से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अभी कैंसर से जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रहे हैं। एक्टर अभी भारत में ही हैं और भारत में ही अपना इलाज करवा रहे हैं। एक्टर अमेरिका नहीं गए हैं और फिलहाल मुंबई में अपना इलाज करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर के इलाज का एक चरण पूरा हो गया है और कीमोथैरेपी की शुरुआत हो गई है। हालांकि, एक्टर का लंबा इलाज किया जाना बाकी है।
पहले चरण के पूरा होने के बाद ट्रीटमेंट का दूसरा चरण होने वाला है और माना जा रहा है कि 10 सिंतबर के आस-पास से दूसरे चरण का ट्रीटमेंट शुरू होने वाला है। हालांकि, अभी यह नहीं पता है कि इलाज में ऐसे कितने चरण होने हैं। साथ ही खबर ये भी आ रही है कि एक्टर अभी इलाज के लिए अमेरिका नहीं जाएंगे और वो मुंबई में ही अपना इलाज करवाएंगे।
बता दें कि एक्टर कुछ दिनों पहले सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल गए थे, जिसके एक दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। हालांकि, उसके बाद खबर आई कि उन्हें लंग कैंसर हैं और वो जल्द ही इसका इलाज शुरू करवाने हैं। एक्टर ने खुद ने भी अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से कुछ दिन के लिए फिल्मों से ब्रैक ले रहे हैं।
एक्टर की हाल ही में फिल्म सड़क-2 रिलीज हुई है। हालांकि, नेपोटिज़्म के बीच रिलीज हुई फिल्म का बहिष्कार भी हुआ। आलिया भट्ट और संजय दत्त स्टारर फिल्म को फिल्म समीक्षकों के साथ ही आम दर्शकों की ओर से सराहना नहीं मिली। साथ ही फिल्म के ट्रेलर का विरोध हुआ और इसी वजह से करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे डिसलाइक किया था।