ट्विटर पर उड़ी अपनी मौत की अफवाह पर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने दिया ये जवाब

मुंबई. इस वक्त फ़िल्म इंडस्ट्री से एक के बाद बुरी ख़बर सामने आ रही है। इस बीच ट्विटर पर अफवाह फैली की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और सेक्रेड गेम्स जैसी फ़िल्में और सीरीज़ बनाने वाले अनुराग कश्यप नहीं रहे। कुछ लोगों ट्विटर पर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि भी दे दी। लेकिन फिर अनुराग कश्यप ने खु़द ट्वीट करके के लिखा- यमराज खुद घर वापस छोड़ गए।
कैसी फैली अफवाह
दरअसल, ट्विटर अकाउंट @KRKBoxOffice से एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया- ‘अनुराग कश्यप की आत्मा को शांति मिले। वह एक बेहतरीन कहानीकार थे। हम आपको हमेशा याद करेंगे।’ इसके बाद कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि अनुराग कश्यप नहीं रहे। इसमें भी कमाल की बात यह है कि एक यूजर ने इसे आत्महत्या तक बता डाला।
अनुराग का जवाब
मामला ज्यादा बिगड़ता और अफ़वाह फैलती, इससे पहले अनुराग कश्यप का जवाब आ गया। उन्होंने लिखा- कल यमराज के दर्शन हुए .. आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए । बोले – अभी तो और फ़िल्में बनानी हैं तुम्हें। तुम फ़िल्म नहीं बनाओगे और बेवक़ूफ़/भक्त उसका boycott नहीं करेंगे , तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले इसलिए वापस छोड़ गये मुझे।’