दीपिका पादुकोण का ड्रग्स केस में नामे आने पर कंगना ने कसा तंज, ‘माल है क्या?’

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने इन दिनों कई बॉलीवुड हस्तियों को निशाने पर ले रखा है, जिसमें अब दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ड्रग केस में दीपिका पादुकोण का नाम भी है और उन्हें एनसीबी की पूछताछ में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक दीपिका और जांच एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। इसी बीच, कंगना रनोट ने दीपिका पर तंज कंसने का मौका नहीं छोड़ा और ट्विटर के जरिेए उन्हें निशाने पर लिया है।
कंगना ने दीपिका पादुकोण के उस पोस्ट पर तंज कंसते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन को लेकर अपनी बात रखी थी। दरअसल, कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने Repeat After Me नाम का एक पोस्ट किया था और अब कंगना ने इस पर कटाक्ष किया है। साथ ड्रग केस में दीपिका का नाम आने के बाद कंगना रनोट ने लिखा- ‘रिपीट आफ्टर मीः डिप्रेशन ड्रग्स लेने का एक परिणाम है। कथित हाई सोसायटी बड़े स्टार के बच्चे जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनजर से पूछते हैं, माल है क्या?’