बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में एडमिट कराया गया

मुंबई. बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद सिंगर क्वारंटाइन हैं। हिमांशी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं और खास बात ये है उन्होंने पॉजिटिव आने से एक दिन पहले ही किसान प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए बता दिया था कि उनके संपर्क में आने वाले लोग टेस्ट करवा लें और प्रदर्शन में ध्यान रखकर हिस्सा लें। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि हिमांशी खुराना की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है।
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें ना सिर्फ 105 डिग्री बुखार है जबकि उनकी बॉडी में ऑक्सीजन की कमी है। स्पॉटब्वॉय ने सूत्रों के हवाले से लिखा है,’शनिवार को हिमांशी खुराना का टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिन्हें घर पर क्वारंटाइन किया गया था। लेकिन, सुबह उनकी ऑक्सीजन का लेवल काफी कम हो गया और उन्हें 105 डिग्री बुखार हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस को चंडीगढ़ से लुधियाना शिफ्ट किया गया है और वो अब डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
इससे पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी और कहा था- ‘मैं आपको यह जानकारी देना चाहती हूं कि सभी एहतियात बरतने के बाद मेरे कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी जानते हैं कि मैंने कल विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और वहां काफी भीड़ थी, इसलिए मैंने अपने अपनी शूटिंग शुरू करने से पहले कोरोना वायरस टेस्ट करवाने के बारे में सोचा था।’
साथ ही उन्होंने कहा था, ‘मैं आपको यह जानकारी देना चाहती हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपना टेस्ट करवा लें और प्रदर्शन में जरूरी एहतियात बरतें। इसलिए मेरी प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील है कि वो यह ना भूलें कि हम एक महामारी के दौर से गुजर रहे हैं। अपना ध्यान रखें।’