अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस से ब्लॉग लिखकर क्यों मांगी माफी, पढ़े पूरी खबर

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने दो दिन पहले 11 अक्टूबर को अपना 78वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। अमिताभ के जन्मदिन के मौके पर फिल्मी हस्तियों से लेकर लाखों फैंस ने बिगबी को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी कई लोगों को पर्सनली शुक्रिया कहा है तो बाकी लोगों का अपने ट्वीट और ब्लॉग के जरिए शुक्रिया अदा किया है। शुभकामनाओं के लिए लोगों को धन्यवाद कहते हुए सुपरस्टार ने माफी भी मांगी है।
जी हां, उन्होंने अपने ब्लॉग में आभार व्यक्त करते हुए लोगों से माफी मांगी है और यह माफी उन्होंने फैंस से ना मिल पाने की वजह से मांगी है। दरअसल, हर साल अमिताभ बच्चन जन्मदिन के मौके पर अपने घर जलसा के बाहर आकर अपने फैंस से मिलते हैं। उन्हें अपनी एक झलक जरूर दिखाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। उन्होंने अपने फैंस से ही माफी मांगी है कि वो घर के बाहर नहीं आ पाए।
साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उन्होंने बाहर निकालने की कोशिश भी की थी, लेकिन उन्हें अभी बाहर जाने की परमिशन नहीं है। उन्होंने फैंस को लेकर कहा, ‘उन लोगों से माफी, जो जलसा के बाहर आए और गली में कई बैनर लेकर आए, उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद, लेकिन मुझे बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। और ध्यान रखना जरुरी… इसलिए माफी।’