अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने IPC की धारा 108, 153ए और 504 के तहत दर्ज किया केस

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने एक केस रजिस्टर किया है. कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट के जरिए किसान विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधा था. ये किसान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे थे. कर्नाटक के तुमकुर जिले की अदालत के आदेश पर पुलिस ने सोमवार को शिकायत दर्ज की और आज इसकी जानकारी सार्वजनिक की.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंगना रनौत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धारा 108-उकसाना, 153ए- धर्म, भाषा, नस्ल आदि के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश करने और 504-शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के तहत केस दर्ज किया गया है. तुमकुर जुडिशिअल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) ने 9 अक्टूबर को पुलिस एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.
वकील एल रमेश नायक ने दायर की याचिका
वकील एल रमेश नायक ने कंगना रनौत के खिलाफ याचिका दायर की थी. इस याचिका में उन्होंने कहा था कि 21 सितंबर को कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किसानों को अपमान किया था. कंगना रनौत ने 21 सितंबर को ट्वीट में लिखा था,” जिन लोगों ने सीएए पर गलत जानकारी और अफवाहें फैलाईं, जिसकी वजह से हिंसा हुई, वही लोग अब किसान बिल पर गलत जानकारी फैला रहे हैं, जिससे देश में डर है. वे आतंकी हैं. मैं क्या कह रही हूं लेकिन यह गलत जानकारी फैला रहे हैं.”