सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति वापस सोशल मीडिया पर लौटी, बताई वजह
सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति वापस सोशल मीडिया पर लौटी, बताई वजह

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 4 महीने पूरे हो गये और इस मौक़े पर एक ऐसी घटना हुई, जिससे सुशांत के चाहने वाले हैरान रह गये। दरअसल, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अचानक सोशल मीडिया से ग़ायब हो गयीं। पहले तो इसकी वजह किसी की समझ में नहीं आयी, मगर कुछ घंटे बाद श्वेता ट्विटर पर वापस आयीं और चले जाने का कारण बताया।
श्वेता ने बताया- मेरे सोशल मीडिया एकाउंट को बार-बार लॉग इन करने की कोशिश की जा रही थी, लिहाज़ा उन्होंने उन्हें डिएक्टिवेट कर दिया था। श्वेता के अब ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट चालू हो गये हैं। श्वेता, सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया में काफ़ी सक्रिय हैं और लगातार उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं।
Sorry, there were multiple log in attempts being made on my social media accounts so had to deactivate them.
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 14, 2020
इससे पहले श्वेता ने सोशल मीडिया में एक मुहिम की शुरुआत की थी, जिसे Mann Ki Baat 4 SSR नाम दिया गया था। इसके तहत सुशांत के सभी फैंस को सोशल मीडिया के ज़रिए पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश भेजने थे। वहीं, मन की बात वेबसाइट पर जाकर भी सुशांत के लिए मैसेज भेजने थे।