सलमान खान, पूजा भट्ट समेत बॉलीवुड सेलेब्स की मदद से फराज खान की मदद के लिए जुटाई तेरह लाख से ज्यादा की रकम

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रहे फराज खान बैंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हैं. वह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते वो पिछले पांच दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. अभिनेता को इलाज के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत थी. इसके लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आगे आए और उनकी मदद की. उन्होंने फराज खान के इलाज और अस्पताल का बिल चुका दिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस पूजा भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान, एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी फराज की आर्थिक मदद की है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे फराज के भाई फहमान खान ने इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद वह 1 लाख 8 हजरा रुपए ही जुटा पाए थे. एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने उनकी इस गुहार को आगे बढ़ाते हुए मदद की. इसमें उनकी मां सोनी राजदान ने भी योगदान दिया. पूजा भट्ट ने फराज के लिए मदाद की गुहार लगाते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा,”कृप्या शेयर और संभव हो सके तो योगदान करें. मैं भी. अगर कोई और भी करेगा, तो मैं आभारी रहूंगी.”