रैपर बादशाह हुए ‘सनबर्न’ के शिकार, चेहरे पर पड़े निशान
रैपर बादशाह हुए 'सनबर्न' के शिकार, चेहरे पर पड़े निशान

मुंबई। बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह के अपने गानों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है । वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी बीच बादशाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो ने उनके फैंस को काफी परेशान कर दिया है। तस्वीर में बादशाह के चेहरे की हालत काफी बुरी नजर आ रही है।
बादशाह इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं। वहीं सैर के दौरान वह ‘सनबर्न’ का शिकार हो गए। इसका असर उनके चेहरे पर सबसे ज्यादा हुआ है। वहीं बादशाह के चेहरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हैं। बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका पूरा चेहरा धूप से जला हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि सनबर्न की वजह से उनका चेहरा लाल और स्किन छिली हुई नजर आ रही है।
इस फोटो को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा, ‘सनबर्न्ट…’। इस तस्वीर पर उनके फैन्स रिएक्शंस दे रहे हैं। सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, ‘बुरे जले…’। वहीं, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कॉमेंट किया, ‘ओह नहीं’। सोशल मीडिया पर बादशाह की इस तस्वीर को जमकर शेयर किया जा रहा है।