सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, मुंबई की बच्ची के ऑपरेशन का उठाएंगे पूरा खर्चा

मुंबई। कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार अभिनेता सोनू सूद मुंबई में रहने वाली एक बच्ची की मदद के लिए आगे आए हैं. लॉकडाउन के समय से ही कई लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे मदद मांगी है. वह लगातार अभी भी सभी की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक बच्ची के ऑपरेशन के लिए सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई गई है. जिसके जवाब में सोनू सूद ने कहा है तारीख को उस बच्ची का ऑपरेशन हो जाएगा.
दरअसल ट्विटर पर पीटर फर्नांडिस नाम के यूजर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा ‘सोनू सूद जी… सर एक ‘ साल की बच्ची जो मुंबई में अपने गरीब मां बाप के साथ रहती है, उस बच्ची की पीछे रीढ़ की हड्डी में क्रैक आ गया है और पस जम गया है. डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन के लिए कहा है, प्लीज उस बच्चे की मदद कीजिए.’
Sonu Sood ji.. Sir ek 10 saal ke bachee jo Mumbai mien apne Gareeb maa baap ke saath rahti hain uss bachee ki peeche Reed ki haddi mien crack aagayaa hain aur puss Jim gayaa hain ..Dr.ne turant operation kerne ko kahan hain..Please uss bachee ki Muddat kijiye. pic.twitter.com/xtLrRZeuKc
— Peter Fernandes (@PeterFe50613728) October 22, 2020
सोशल मीडिया पर मांगी गई इस मदद के जवाब में सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा ‘चलिए इस बच्ची को स्वस्थ करते हैं. तैयारी कीजिए. 28th को होगी सर्जरी.’ इसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर सोनू सूद की तारीफों का सिलसिला चल पड़ा है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.