अभिनेता सोनू सूद की बिहार की जनता से गुजारिश, बोले- उंगली से नहीं, दिमाग से करें मतदान

मुंबई। बिहार में आज पहले चरण का मतदान जारी है. आज बिहार में सुबह से ही लोग मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए खड़े दिखाई दिए. तमाम नेताओं ने लोगों से बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस त्यौहार में हिस्सा लेने की अपील की. ऐसी एक अपील बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी की. उन्होंने मतदान के लिए दिमाग का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा और बिहार से पलायन का मुद्दा भी उठाया.
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा,”जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़ कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा. जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूँढने आएँगे. उस दिन देश की जीत होगी. वोट के लिए बटन उँगली से नहीं दिमाग से लगाना.” सोनू सूद के अलावा एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने भी ट्वीट कर बिहार की जनता से मतदान करने की अपील की है.