विराट कोहली ने जब मैच के दौरान ग्राउंड से पत्नी अनुष्का से पूछा- खाना खाया? वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। अनुष्का इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। विराट इस वक्त दुबई में आईपीएल खेलने गए हैं और प्रेग्नेंट अनुष्का उनके साथ दुबई में हैं। एक्ट्रेस अपने पति को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम जाती हैं। लेकिन खेल के दौरान भी विराट अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे का पूरा ध्यान रख रहे हैं। इसी बीच दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह विराट अपनी प्रेग्नेंट पत्नी का ध्यान रख रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इस वायरल वीडियो को दोनों के फैन क्लब ने शेयर किया है। इस दौरान आप वीडियो में देख सकते हैं कि विराट प्लेयर्स के साथ ग्राउंड में हैं और वहीं से इशारों में अनुष्का से पूछते हैं कि उन्होंने खाना खाया? वहीं अनुष्का भी इशारे में पति से कहती हैं कि हां उन्होंने खा लिया। पति के इस केयर को देखकर वह काफी खुश होती हैं जो उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता हैं। इस दौरान अनुष्का रेड कलर के वनपीस में नजर आ रही हैं।