BOLLYWOOD
बेटे के 18वें बर्थडे के मौके पर अरबाज खान संग दिखीं मलाइका अरोड़ा

मुंबई। बॉलीवुड की स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रिएलिटी ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में दिख रही है. वहीं आज मलाइका औऱ अरबाज खान के बेटे अरहान खान का 18वां बर्थडे है. अरहान के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में अरहान के बचपन से लेकर बड़े होने तक की तसवीरें है. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें अरबाज भी दिख रहे है.
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अरहान के बर्थडे पर स्पेशल वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा बेबी 18 साल का हो गया’. मलाइका ने बेटे के बचपन से लेकर बड़े होने तक के फोटोज को मिलाकर वीडियो बनाया है. इसमें मलाइका की बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा और उनकी मां दिखी.