सारा और वरुण के अंडर वाटर किस सीन को लेकर सैफ ने दी ये प्रतिक्रिया

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘कुली नं 1’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन मिला है. लेकिन सारा और वरुण के अंडर वाटर किस के खूब चर्चे हो रहे हैं. वहीं अब सारा के पापा और अभिनेता सैफ अली खान ने इस अंडर वाटर किसिंग सीन पर रिएक्शन दिया है.
सैफ अली खान को इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है. इसके साथ ही सैफ का कहना है कि ट्रेलर की तरह ही ये फिल्म भी बेहद शानदार होने वाली है. बता दें कि ये फिल्म 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. ट्रेलर में वरुण और सारा के बीच अंडर वाटर इंटीमेट सीन दिखाया गया है जिसने दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा दिया है.
फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि इसमे सारा इली खान का स्क्रीन टाइम काफी कम है. इससे पहले सारा अली खान सिंबा में रणवीर सिंह के साथ दिखाई दी थी. इस फिल्म में भी सारा का काफी कम स्क्रीन स्पेस मिला था. इसपर सारा का कहना है कि रणवीर सिंह और वरुण धवन के साथ काम करना उनके लिए बड़ी बात है. कम स्क्रीन स्पेस होने के बाद भी आप इसके काफी कुछ सीख सकते हैं.