कंगना रनौत को बर्दाश्त नहीं जवाब, हिमांशी खुराना को ट्विटर पर किया ब्लॉक

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों किसान अंदोलन पर की अपनी टिप्पणी को लेकर खआसा विवादों में बनी हुई हैं. वहीं अब बिद बॉस फेम हिमांशी खुराना ने जानकारी दी है कि कंगना ने उन्हें ट्विटर से ब्लॉक कर दिया है. सोशल मीडिया पर अब इसकी काफी चर्चा हो रही है.
दरअसल, कंगना के किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीट के बाद उन पर एमी विर्क से लेकर हिमांशी खुराना तक कई पंजाबी सेलिब्रिटीज ने नाराजगी जाहिर की. सेलेब्स कंगना की टिप्पणी की आलोचना कर रहे थे. इसी के चलते कंगना रनौत ने हिमांशी खुराना को ब्लॉक कर दिया.
बता दें कि हिमांशी खुराना ने अपने पोस्ट में लिखा था, “ओह…तो अब वह नई स्पोकपर्सन हैं. बात को गलत एंगल देना तो कोई इनसे सीखे. ताकि कल ये लोग कुछ करें, इससे पहले ही लोगों में रीजन फैला दिया कि क्यों दंगे होंगे…स्मार्ट और ना पहली गवर्मेंट से पंजाबी खुश थे और ना अब. अगर हमारे सीएम साहब आके कुछ करते तो खुद ठंड में सड़कों पर ना निकलते.” हिमांशी के इसी पोस्ट के बाद कंगना ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है.